अरशद खान: Ratan Tata एक बार फिर से देश के सबसे ज्यादा सम्मानित उद्योगपति Ratan Tata मीडिया की सुर्खियों में आए हैं. आपको बता दें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बिजनेसमैन रतन टाटा से मुलाकात की है. उन्होंने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी पोस्ट की. असम में टाटा समूह 27000 करोड रुपए की लागत से सेमीकंडक्टर प्लांट (semiconductor unit) लगाने जा रहा है. टाटा समूह असम में कैंसर के इलाज के लिए भी फैसेलिटी दे चुका है.
असम के मोरीगांव में लगेगी सेमी कंडक्टर यूनिट
टाटा समूह असम के मोरीगांव में सेमी कंडक्टर की एक यूनिट लगाएगा, जिसमें कुल 27000 करोड़ का खर्च होगा. यह एक ऐसा प्लांट है जो मोबाइल फोन, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होने वाली चिप तैयार करेगा. टाटा समूह की इस युनिट में 4.8 करोड़ चिप प्रतिदिन बनेंगी. टाटा समूह का यह प्रोजेक्ट भारत में सेमी कंडक्टर चिप के बाजार में एक रिवॉल्यूशन लेकर आने वाला है. भविष्य में असम को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के हब (Assam chip manufacturing hub) के रूप में भी पहचाना जा सकता है.