सुमित: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार शाम एक भीषण रेल हादसा हो गया. बिलासपुर स्टेशन के पास लालखदान में गेवरा रोड से आ रही एक मेमू (MEMU) लोकल पैसेंजर ट्रेन उसी ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. यह टक्कर शाम करीब 4 बजे हुई, जो इतनी जबरदस्त थी कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन वाला हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया.
इस दर्दनाक हादसे में अब तक 8 यात्रियों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया, जिसमें रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें शामिल रहीं. टक्कर के बाद कई यात्री डिब्बों में फंस गए थे, जिन्हें गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया.
शुरुआती जांच में हादसे की वजह मेमू ट्रेन द्वारा सिग्नल ओवरशूट करना बताई जा रही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने घटना की विस्तृत जांच के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) के स्तर पर आदेश दिए हैं. रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए ₹5 लाख और सामान्य रूप से घायलों के लिए ₹1 लाख के मुआवजे की घोषणा की है. इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, जिससे कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है.