BJP canceled tickets of 34 MPs: बीजेपी ने पहली लिस्ट में 34 सांसदों का किया पत्ता साफ, कुछ सांसदों के नाम पर तो आपको भी यक़ीन नहीं होगा!

सुमित/नई दिल्ली: BJP canceled tickets of 34 MPs: भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि सबसे ज़्यादा कैल्क्यूलेटिव पार्टी (calculative party) भी है. इस बात का अंदाजा आप बीजेपी की पहली लोकसभा उम्मीदवारों (BJP Loksabha candidate list) की लिस्ट देखकर लगा सकते हैं. शीर्ष नेतृत्व ने अपने 34 सिटिंग सांसदों के टिकट काटे (BJP cancelled 34 MPs ticket) हैं यह सभी वह सांसद है जो बीजेपी के बहुत करीबी माने जाते थे. लेकिन शायद वह बीजेपी के रिपोर्ट कार्ड (BJP report card) पर खरे नहीं उतर पाए या फिर वजह यह भी हो सकती है कि बीजेपी नए चेहरों (BJP give chance to new faces) को मौक़ा देना चाह रही है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, असम (Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat, asam) व अन्य राज्यों से भी बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसदों (BJP seating MPs) को टिकट नहीं दिया है.

किस सांसद का कहां से कटा !

चलिए शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से करते हैं तो यहां पर बीजेपी ने 5 लोकसभा सीटों (Delhi Loksabha seat) पर उम्मीदवार घोषित किए, जिनमें  से 4 नए चेहरों पर दांव खेला है. दिल्ली से जिन 4 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है उनके नाम हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री (central minister) व चाँदनी चौक (Chandni chowk) से दो बार के सांसद हर्षवर्धन (Harshvardhan),  प्रवेश साहिब वर्मा (Pravesh Sahib Verma) पश्चिमी दिल्ली (paschimi Delhi Loksabha seat) से दो बार के सांसद हैं इनका भी टिकट काट दिया गया है. वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट (New Delhi Loksabha seat) से मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) का टिकट काटा गया है और दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी (Ramesh bidhudi) का पत्ता साफ़ किया है.

गुजरात में भी 5 सांसदों को कटा

बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले राज्य से भी बीजेपी (BJP) ने अपने 5 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया है. गुजरात (Gujarat) से जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनके नाम हैं. रमेश धादुक, मोहन कुंडारिया, किरीट सोलंकी, परबत पटेल, रतन सिंह राठौर. यह लिस्ट और भी लंबी हो सकती है क्योंकि बीजेपी ने अभी गुजरात की कुल 26 लोकसभा सीटों में 15 सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित किए हैं.

मध्यप्रदेश में 7 सांसदों का कटा

बीजेपी की पहली लिस्ट (bjp first list) में सबसे ज़्यादा जिस राज्य से बीजेपी ने अपने सांसदों के टिकट काटें हैं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) उनमें पहले नंबर पर है. जी हाँ मध्यप्रदेश से बीजेपी ने अपने 7 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं, जिनके नाम हैं. सांसद विवेक नारायण (Vivek Narayan), कृष्णपाल सिंह यादव (Krishna Pal Singh Yadav), राजबहादुर सिंह (Raj Bahadur Singh), रमाकांत भार्गव (Ramakant Bhargav), साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya), रतलाम (Ratlam). हिंदू हृदय सम्राट साध्वी प्रज्ञा टिकट काटे जाने से नाराज़ भी हैं उनका कहना है कि शायद मोदी जी (Modi ji) को उनके बोले गए कुछ शब्द पसंद नहीं आए.

राजस्थान में 5 सांसदों का कटा

राजस्थान (Rajasthan) चुनावी परिेवेश से काफ़ी बड़ा राज्य है, यहां कुल 25 लोकसभा सीटें हैं जिनमें 15 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं. इन 15 सांसदों में से बीजेपी ने 5 सांसदों के टिकट काट डाले हैं, जिनके नाम हैं. देवजी पटेल (Dev Ji Patel), अर्जुन लाल (Arjun Lal), राहुल कस्वां (Rahul kasva), कनकमल कटारा (kanKamal Katara) और रंजीता कोली (ranjita Kohli). बाकी बची 10 लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा होने पर इस संख्या में इजाफे की उम्मीद की जा सकती है.

झारखंड में 2 सांसदों का कटा है

झारखंड (Jharkhand) की कुल 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों की घोषणा की है. जिनके टिकट काटे गए हैं उनके नाम हैं. यशवंत सिंहा (Yashwant Sinha) और सुर्दशन भगत (Sudarshan Bhagat). बाक़ी 9 सांसदों को रिपीट किया गया है.

छत्तीसगढ़ में भी 4 का कटा

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ (BJP Chhattisgarh) से जिन 4 सांसदों का टिकट काटा है उनके नाम हैं. गुहराम अजगल्ले, सुनील कुमार सोनी, चुन्नी लाल साहू, मोहन मंडावी.  इनके अलावा मौजूदा सांसदों को रिपीट किया गया है.

असम में 5 सांसदों का कटा

असम (Assam) में जिन 5 सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनके नाम हैं. पल्लब लोचन दास, राजदीप रॉय, रामेश्वर तेली, होरेन सिंग बे,  रानी ओझा. पहली लिस्ट में असम के लिए बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है

  

One thought on “BJP canceled tickets of 34 MPs: बीजेपी ने पहली लिस्ट में 34 सांसदों का किया पत्ता साफ, कुछ सांसदों के नाम पर तो आपको भी यक़ीन नहीं होगा!

  1. BJP ne jin mps ke ticket Kate hai bilkul sahi Kiya hai..

    Bhartiya Janata party mein naye chehron ko chamakne ki bhi jarurat hai aur yahi Sahi samay hai ki Modi Raj mein kuchh naye chehron ko bhi mauka mile

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *