सुमित/नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज की डेट में अपनी आवाज बुलंद करने का एक सबसे आसान माध्यम बनाकर लोगों के सामने आ रहा है. किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखती हो या किसी पर भी अत्याचार होते हुए उसे दिखाकर मदद मांगनी हो तो उसके लिए आम जनता सबसे पहले सोशल मीडिया का ही आज का लिखा इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना को लेकर यूट्यूब पर और इनफ्लुएंसर एलविश यादव (YouTuber elvish Yadav) की गिरफ्तारी की मांग एक्स सोशल मीडिया साइट पर ट्रेंड कर रही है. एक्स पर सुबह से ही #ArrestElvishYadav ट्रेंड कर रहा है. लाखों यूजर एलविश यादव के वीडियो के साथ ट्वीट कर रहे हैं और उनके बर्ताव पर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर का कहना है कि एलविश यादव की मारपीट वाला वीडियो स्क्रिप्ट था और यह पहले से ही सोच समझकर शूट किया गया था.
India does not need such influencers. #ArrestElvishYadav pic.twitter.com/PvNXldQdQk
— Karishma Kaur (@newbondjames) March 8, 2024
क्या है पूरा मामला
#Maxtern himself called elvish and went to fight. Knowingly he scripted it. #maxtern was provoking @ElvishYadav for quite number of times.
He did that deliberately for sympathy!#Elvishayadav #ElvishArmy #OnlyElvishMatters #ArrestElvishYadavpic.twitter.com/IxQ4kgeQUp pic.twitter.com/bs6PeH5POU— King Kohli (@ChaseMasterKohl) March 8, 2024
दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले हरियाणा के गुरुग्राम का एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ. वायरल वीडियो में एलविश यादव एक व्यक्ति को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है जिसमें एल्विस यादव रेस्टोरेंट से बाहर आते वक्त रास्ते में बैठे एक युवक की थप्पड़ों से पिटाई कर देते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पता चला की एलविश यादव जीस युवक को थप्पड़ मारते हैं वह भी एक यूट्यूबर जिनका नाम MaXtren है. लोगों में नाराजगी है कि यह घटना होने के बाद भी एलविश यादव (elvish Yadav) पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए सोशल मीडिया पर #ArrestElvishYadav ट्रेंड कर रहा है.