Punjab: वित्तीय वर्ष 2023-24 में भूमि-संपत्ति पंजीकरण से पंजाब सरकार ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

अरशद खान: पंजाब ने अपना तीसरा बजट पेश कर दिया है. जिसमें शिक्षा-स्वास्थ्य के साथ-साथ अब सरकार के राजस्व कलेक्शन पर मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं. पंजाब के वित्त मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा (finance minister Bram Shankar jimpa) ने एक आंकड़ा जारी करते हुआ कहा कि पंजाब की सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भूमि-संपत्ति पंजीकरण में रिकॉर्ड राजकोष की प्राप्ति की है. फरवरी 2024 तक मुख्यमंत्री भगवंत मान (cm bhagwant mann) वाली सरकार ने 3912.67 करोड़ रुपये भूमि-संपत्ति पंजीकरण से प्राप्त किए हैं. पंजाब सरकार भ्रष्टाचार को प्रभावी रुप से कम करने में सफल इसके लिए सरकार ने माल विभाग के लिए शिकायती हेल्पलाइन नंबर 8184900002 जारी किया है, जिस पर माल विभाग से संबंधित कोई व्यक्ति शिकायत कर सकता है. यह सुविधा प्रवासी भारतीयों को भी पंजाब सरकार ने दी. प्रवासी भारतीय अपनी लिखित शिकायत 9464100168 पर कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *