Sonam wanchuk: -16°c तापमान में अनशन कर रहे Sonam wanchuk, नेशनल मीडिया में न दिखाए जाने का जताया दुख

सुमित/नई दिल्ली: लद्दाख के नामचीन इंजीनियर सोनम वांगचुक पिछले (Sonam wangchuk hunger strike) कई दिनों से लद्दाख की समसामयिक समस्याओं को लेकर अनशन कर रहे हैं. यह बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी देकर लोगों तक पहुंचाई है. उनका कहना है कि -16 डिग्री तापमान (Sonam wangchuk protesting in minuse temperature) में गिलास में रखा पानी भी जम रहा है और ऐसे में वह लद्दाख के परिवेश में कुछ बदलाव और कुछ सुविधाएं दिए जाने को लेकर अनशन कर रहे हैं. लेकिन यह खबर मेंस्ट्रीम मीडिया में नहीं दिखाई जा रही है. बॉर्डर पार से जब सीमा यादव देश में आती है तो नेशनल मीडिया दिन-रात उनकी खबरें चलाता है. लेकिन जब देश के बॉर्डर पर कुछ विषयों को लेकर चिंता जताई जाती है तो मेनस्ट्रीम मीडिया (main stream media) उसको नहीं दिखा रहा है. सोनम वांगचुक लद्दाख (Sonam wangchuk Ladakh) में चल रही पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली परियोजनाओं के खिलाफ अनशन कर रहे हैं.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी सुनिए फेमस इंजिनियर सोनम वांगचुक का क्या कुछ कहना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *