Bangladesh vs Shri Lanka T20 match: श्रीलंका ने लगाई बांग्लादेश की लंका, देखिए झटके सबसे ज्यादा विकेट!

सुमित/नई दिल्ली: Bangladesh versus Sri Lanka 3rd T20 मुकाबला जोरदार रहा. श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. फाइनल मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने 55 गेंदों पर 86 रन, दासुन शनाका ने 9 गेंदों पर 19 रन और वानिंदु हसरंगा ने 13 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया. वहीं बांग्लादेश के लिए आर. हुसैन ने 30 गेंदों पर 53 रन, टी. अहमद ने 21 गेंदों पर 31 रन और एस. सरकार ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए. श्रीलंका के एन तुषारा ने 20 रन देकर 5 विकेट लिए. मैच की शुरुआत में श्रीलंका का जुनून भरपूर देखने को मिला. श्रीलंका ने 7 विकेट पर 174 रन की पारी खेली. बांग्लादेश को जीतने के 175 रन चाहिए (shrilanka vs bangladesh T20 series). लेकिन तीसरे t20 मुकाबले में बांग्लादेश को 146 रन पर ऑल आउट कर. श्रीलंका सीरीज (shrilanka won T20 series) अपने नाम कर ली है. तीन दिवसीय इस सीरीज की बात करें तो पहले मैच में श्रीलंका ने अपने खाते में जीत दर्ज कराई, दूसरे मैच में बांग्लादेश ने बाजी मारी और तीसरे मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. आपको बता दें यह मैच सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन माने जाने वाले इस मैच में आज बॉलरों की किस्मत भी अच्छी रही.

किसने बनाए कितने रन किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट

श्रीलंका से Kusal Mendis ने 55 गेंदों पर 86 रन ठोके, Dasun Shanaka ने 9 गेंदों पर 19 रन बनाए, Wanindu Hasaranga ने 13 गेंदों पर 15 रन बनाए, वहीं बांग्लादेश की से R. Hossain ने 30 गेंदों पर 53 रन ठोके, T. Ahmed ने 21 गेंदों पर 31 रन मारे, S. Sarkar ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए. श्रीलंका के गेंदबाज N. Thushara ने 20 रन देकर 5 विकेट झटके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *