अरशद खान/देहरादून: विश्व में आज मुसलमान समुदाय द्वारा Eid-e-Milad-un Nabi का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम लोग इस त्योहार को पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के रुप में मनाते हैं । आज का दिन इस्लाम धर्म के लोगों के लिए बेहद खास और पाक माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ये दिन बारहा वफात के रुप में भी मानाया जाता है ।
हालांकि कुछ मुस्लिम इस त्यौहार को जश्न के रुप में नहीं मनाते हैं उनका मानना है कि पैगंबर मुहम्मद साहब ने अपने जीवन काल में कभी अपने जन्मदिन को नहीं मनाया और ना ही कुरान पाक में ऐसा कही लिखा है । इस्लाम धर्म के जानकार बताते हैं कि पैंगबर मुहम्मद साहब ने इस दिन इबादत करने को कहा है ना कि जश्न मनाने को ।
सऊदी अरब और कतर नहीं मनाते इस दिन का जश्न
एक तरफ जहां पर दुनियाभर के कई देश पैंगबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं वहीं दूसरी ओर सऊदी और कतर जैसे देश इस त्योहार को धूमधाम से नहीं मनाते हैं। इन देशों का मानना है कि पैंगबर साहब के जन्मदिन पर जश्न मनाए जाने का कोई रिकार्ड नहीं है ।