सुमित/ नई दिल्ली: उत्तरकाशी में विशेष समुदाय के धर्मस्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उत्तरकाशी में हिंदू धार्मिक संगठनों ने मस्जिद के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाली. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को रोकने की कोशिश करी तो प्रदर्शनकारियों में से किसी ने पुलिस की ओर बोतल फेंकी जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर किया. पथराव और लाठीचार्ज में प्रदर्शनकारी व पुलिस कर्मी सहित 27 लोग घायल हुए हैं. शहर में भारी पुलिस बल तैनात है और तनाव का माहौल बना हुुआ है.
जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने मस्जिद को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें कहा गया था कि मस्जिद निजी जमीन पर वैध तरीके से बनी है. ये मस्जिद जिला मुख्यालय के पास बनी है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद भी हिंदू संगठन मस्जिद को गिराने की मांग कर रहे हैं.