अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब के CM भगवंत मान ने आज बठिंडा में मेजर शहीद रवी इंदर सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल की 5 मंजिला नई इमारत उद्घाटन किया. इसमें 73 कमरे, 2200 छात्राओं के बैठने की कैपेसिटी, 4 Computer Lab, साइंस लैब, स्मार्ट क्लास रूम व लाइब्रेरी की व्यवस्था है. पंजाब सरकार की ओर से छात्राओं के लाने ले जाने के लिए फ्री स्कूल बसें भी लगाई गई हैं.

पहले यहां कमरे कम होने के कारण 2 शिफ्टों में स्कूल चलता था लेकिन अब नई बिल्डिंग में के बन जाने के बाद सिंगल शिफ्ट में स्कूल चलेगा. पंजाब सरकार के इस नई स्कूल बिल्डिंग में दिव्यांग जनों के लिए हर मंजिल पर रैंप, टैक्टाइल फ़्लोरिंग और अलग शौचालय की व्यवस्था है.