सुमित/ नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में लंबे समय बाद वॉशिंगटन सुंदर ने धमाकेदार वापसी की है. स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में धमाल मचा दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर मैच का रुख ही बदल दिया. सुंदर ने एक के बाद एक टॉम ब्लेंडल, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल व टिम साउदी को आउट कर अपने विकेट पूरे किए.
एजाज को आउट करने के बाद सुंदर ने न्यूजीलैंड की पारी को समेटने में देर नहीं की और मिचेल सैंटनर को बोल्ड कर न्यूजीलैंड की पारी को 259 रन के स्कोर पर ही रोक दिया. सुंदर इस पुणे टेस्ट से पहले सुंदर 4 मार्च 2021 को भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले थे.