सुमित/ नई दिल्ली: दिवाली पर एक बार फिर जनता पर महंगाई की मार शुरू हो गई है. इस बार पेट्रोलियम कम्पनियों ने जनता को महंगाई का तगड़ा डोज दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 Kg वाले LPG Gas सिलेंडर की कीमत 62 रुपए बढ़ा दी है. इससे पहले 1 अगस्त उसके बाद 1 सितंबर को भी इसकी कीमत में 6.50 व 39 रुपये का इजाफा किया गया था. फिर 1 अक्टूबर को भी 19kg सिलेंडर की कीमत 48.5 रुपये बढ़ाई गई और अब 1 नवंबर को इसमें 62 रुपए का बढ़ाए गए हैं.
इस खबर में राहत की बात है ये है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.