अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार सड़क से लेकर स्कूल और अस्पतालों के लिए एकाएक फैसले ले रही है. अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है की पंजाब सरकार का अगला कदम राज्य में बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा देने का है. पंजाब सरकार PRTC के बेड़े में करीब 577 नई बसें शामिल करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए 400 बसों के टैंडर भी जारी किए जा चुके हैं.
अनुमान है कि वर्ष 2025 के शुरुआती महीने तक 200 बसें PRTC को मिल जाएंगी. इसके अलावा सरकारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी पक्का किया जा सकता है. यात्रियों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार, सरकारी बसों को प्राईवेट बसों की तर्ज पर बेहतर बनाने की कोशिश में लगी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा.