Pm Modi ने उत्तर प्रदेश में THDC के 600 मेगावाट ललितपुर सोलर ऊर्जा परियोजना की रखी आधारशिला

देहरादून/ऋषिकेश: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्थित THDC India Limited और यूपीनेडा के संयुक्त उद्यम टुस्को लिमिटेड का शिलान्यास किया. यह उपलब्धि सौर ऊर्जा (saur urja) के उत्पादन के लिए देश में विकास व ग्रीन एनर्जी (green energy) और सतत भविष्य (strong future) की ओर एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में THDC के योगदान को दिखाता है. इस मौके पर तेलंगाना (Telangana) की राज्यपाल (Telangana governor) डॉ. तमिलिसाई सौंदर्यराजन, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी (CM A. revanth Reddy), केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, आर. के. सिंह (Central minister RK Singh) भी महारानी बाग, नई दिल्ली में पावरग्रिड सबस्टेशन (Power grid substation New Delhi) से आदिलाबाद (Adilabad), तेलंगाना (Telangana) में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी के साथ केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास मंत्री, जी. किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) और भारत सरकार (government of India) के कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

THDC व यूपीनेडा का संयुक्त उद्यम टुस्‍को लिमिटेड इस बेहतर कोशिश का नेतृत्व कर रहा है, जो प्राकृतिक ऊर्जा स्रोतों के निर्माण के देश के लक्ष्‍य से मेल खाता है. इस परियोजना की आधारशिला रखे जाने से यह नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति और नवाचार का उदाहरण बनने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) ने राज्यों के विकास से देश के विकास का मंत्र दोहराया. उन्होंने कहा कि बेहतर अर्थव्यवस्था से देश की प्रगति में भरोसा बढ़ता है साथ ही निवेश होने से राज्यों को भी लाभ होता है. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की उच्च विकास दर को लेकर वैश्विक चर्चा का भी उल्लेख किया क्‍योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था (India GDP) ही एक मात्र ऐसी अर्थव्‍यवस्‍था है जिसने पिछली तिमाही में 8.4 प्रतिशत की विकास दर हासिल की है. Pm modi ने कहा, कि “इस विकास दर के साथ, भारत शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा”, साथ ही कहा कि इससे तेलंगाना की अर्थव्यवस्था भी उच्च विकास दर को प्राप्‍त करेगी.

 

इस दौरान आर. के. विश्‍नोई, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, THDCIL व अध्यक्ष, टुस्‍को ने आधारशिला कार्यक्रम के लिए PM modi का आभार व्‍यक्‍त किया. साथ ही कहा कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का नेतृत्व करने के देश के संकल्प में 600 मेगावाट क्षमता वाली ये परियोजना न केवल ललितपुर में बल्कि पूरे उत्तरप्रदेश राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति लाने को तैयार है.

3000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला यह सोलर पार्क लगभग 2700 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा. 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना से सालाना 1200 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्‍पादन होगा. परियोजना का सबसे जरूरी लाभ इसका पर्यावरणीय प्रभाव है. 25 वर्षों की अवधि में, ललितपुर में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से लगभग 21.6 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी, जो जलवायु परिवर्तन को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *