UP cabinet expansion: लोकसभा चुनाव से पहले ‘योगी बाबा’ ने खेला खेल, मंत्री मंडल विस्तार में इन 4 ने चेहरों को बनाया मंत्री

सुमित/ नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (loksabha election 2024) से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा राजनीतिक खेल हो गया है. भारतीय जनता पार्टी लगातार दांव पर दांव खेल रही है और विपक्षी कुनबे कुनमुनाहट के सिवा कुछ नहीं कर पा रहे हैं. जी हां इसे चुनावी दांव ही कहा जाएगा क्योंकि चुनाव से ठीक पहले योगी कैबिनेट का विस्तार (Yogi cabinet expansion) होना कई राजनीतिक मायने समझा रहा है. पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में अपनी चुनावी रणनीति (political strategy) को सेंधने की कोशिश उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने की है. वैसे तो समूचे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर देखने को मिल रही है. लेकिन बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति में कोई कसर छोड़ती हुई नजर नहीं आ रही है, हालांकि सरकार अपने इस दांव को राज्य के विकास और राज्य की जरूरत से जोड़ती हुई नजर आएगी. लेकिन असल में तो यह है पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल की कमजोर सीटों को जोड़ने के लिए दांव खेला गया है.

 

यह 4 बने नए मंत्री

योगी कैबिनेट (Yogi cabinet) के मंत्रिमंडल की शपथ लेने में 4 नए मंत्रियों में सबसे पहला नाम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल पार्टी से विधायक अनिल कुमार, भाजपा विधायक सुनील शर्मा और बीजेपी एमएलसी दारा सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ ली.

 

4 चेहरे लोकसभा चुनाव में वोट बैंक करेंगे इफेक्ट, जानिए कैसे ?

साहिबाबाद सीट से भाजपा विधायक सुनील शर्मा मंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय (up Brahman vote bank) के वोट बैंक को सीधा टारगेट कर रहे हैं. यूपी में लगभग 10% ब्राह्मण है इनका सीधा असर 8 से 10 सीटों पर देखा जा सकता है.

 

अनिल कुमार पश्चिमी यूपी के 17% जाट वोट बैंक (up jaat board Bank) को टारगेट कर रहे हैं इनका सीधा असर 18 लोकसभाओं पर पड़ता है जिनको बीजेपी पक्का करना चाहती है. पश्चिमी यूपी के इसी क्षेत्र में नो लोकसभा है ऐसी भी हैं जिनमें बीजेपी कमजोर है. ओमप्रकाश राजभर और एमएलसी दारा सिंह भी बीजेपी को बड़े वोट बैंक के साथ मजबूती देंगे.

 

यह बड़ा राजनीतिक बदलाव जयंत चौधरी के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद देखने को मिला है. नवनिर्मित मंत्री अनिल कुमार ने अपने बयान में जयंत चौधरी सीएम योगी, पीएम मोदी मंत्री बनाए जाने पर धन्यवाद भी दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *