Punjab government FYbudget2024-25: मान सरकार का 2 लाख करोड़ का बजट, जानिए पंजाब में कहां खर्च होगा कितना बजट

अरशद खान: पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने 2024-25 (fy 2024-25) के लिए अपना तीसरा बजट पेश किया है. पंजाब में विकास और जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए, मान सरकार ने अपने पिटारे से (punjab budget 2023-24) पंजाब के लिए 2 लाख करोड रुपए का बजट निकला है. वित्त मंत्री हरपाल सिंह सीमा (Punjab finance minister Harpal Singh Cheema) 200000 करोड़ का बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले सालों में 40000 सरकारी नौकरियां दी है. आने वाले समय में (Punjab education budget) शिक्षा स्वास्थ्य के वादों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस 2 लाख करोड़ रुपए के बजट में 13 हजार 784 करोड़ कृषि के लिए. 16 हजार 987 करोड़ शिक्षा पर खर्च होंगे. फसल विविधीकरण के लिए 575 करोड़ रुपए रखे गए हैं. पंजाब में इस बार राजकोष घाट 3.80 और राजस्व घाटा 2.77 अनुमानित रहेगा. पंजाब सरकार ने 194 करोड़ मृदा और जल संरक्षण के लिए दिए.

 

शिक्षा के 16987 करोड रुपए से यह होगा बदलाव

16987 करोड़ में से 100 करोड़ रुपए की लागत से 18 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ इमीनेंस (school of eminence) बनाया जाएगा. 10 करोड रुपए की प्रारंभिक लागत से 100 सरकारी स्कूलों को ‘स्कूल आफ ब्रिलियंस’ (school of brilliance) में बदल जाएगा. इसके अलावा कौशल विकास पर भी बजट में जोड़ दिया गया है.

पंजाब सरकार अपने अभी तक के कार्यकाल में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कई बड़े बदलाव कर चुकी है. पंजाब में अब तक कुल 829 आम आदमी क्लिनिक बनाए जा चुके हैं. मान सरकार की इस क्रांतिकारी पहल को और ज्यादा सतत और मजबूत बनाए रखने के लिए 249 करोड रुपए का बजट घोषित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *