Modi ka parivar: मोदी का परिवार लगाएगा चुनावी नैया पार, लालू के ‘वार’ का पलटवार !

सुमित/ नई दिल्ली: Modi ka pariwar: देश में चुनावी सरगर्मी का माहौल है ऐसे में वार-पलटवार की राजनीति जोर पकड़ रही है. बीजेपी (bjp) की पहली लोकसभा उम्मीदवारों (Loksabha candidate list) की लिस्ट जारी होने के बाद ही पीएम (pm modi baithak) ने बैठक कर सभी बीजेपी नेताओं (bjp politician), मंत्री (bjp minister), विधायक (bjp mla), कार्यकर्ताओं को अनर्गल बयानबाजी (statment) से बचने की हिदायत दी थी. शायद यह बात विपक्षी कुनबे से दूर रही या फिर वह इसके चुनावी नुकसान को समझने में नाकामयाब रहे हैं. बिहार (bihar) से दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वाली गलती कर बैठे हैं. लालू यादव (lalu yadav) ने पीएम मोदी (pm modi) के परिवार पर जो वार किया अब वह उल्टा पड़ता नजर आ रहा है. समूची भारतीय जनता पार्टी ने ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन (modi ka pariwar campaign) चला दिया है.

 

बीजेपी के मंत्री (bjp minister), विधायक (mla), मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah), राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp president JP nadda) सहित लाखों लोगों ने ‘मोदी का परिवार’ (modi ka pariwar) अपने एक्स हैंडल (X Handel) नाम के आगे जोड़ दिया है. राजनीतिक रणनीति में इसे शेर पर सवा शेर वाली रणनीति कहते हैं. दरअसल आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (rjd chief lalu yadav) ने पीएम मोदी (pm modi) पर वार करते हुए उनके परिवार पर टिप्पणी की थी. लालू यादव (lalu yadav) ने ‘पीएम मोदी परिवार क्यों बढ़ पाया’ (pm modi ka pariwar) जैसी बात कही. जिसका जवाब पीएम मोदी (pm modi) ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दिया. पीएम मोदी (pm modi ka palatwar) ने कहा कुछ लोग मेरे परिवार पर निशाना साध रहे हैं. अब पूरा देश बोल रहा है- ‘मैं हूं मोदी का परिवार’.

 

पीएम मोदी (pm modi) के इस नारे के बाद सोशल मीडिया (social media) पर जैसे इस नाम की बाढ़ सी आ गई हो, बीजेपी के लाखों कार्यकर्ता और तमाम बड़े नेताओं, मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री, पार्टी के अध्यक्ष, देश के गृहमंत्री सभी ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार का टैग जोड़ दिया. अब विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) का यह पलटवार भारी पड़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस (congress) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस नारे पर पलटवार किया है, उनका कहना है कि मोदी (modi) का असली परिवार कॉर्पोरेट घराना (corporate Gharana) और अन्य कुछ आरोपित नेता है.

 

One thought on “Modi ka parivar: मोदी का परिवार लगाएगा चुनावी नैया पार, लालू के ‘वार’ का पलटवार !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *