सुमित/ नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के विकासपुरी में हो रही पदयात्रा के दौरान हमला करने के आरोप लगे. ये आरोप दिल्ली की मुख्यमंत्री आतीशी के साथ आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं मंत्री और विधायकों के द्वारा लगाए गए हैं.
मुख्यमंत्री आतिशी ने देर शाम मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल को परेशान करने, उनके काम रोकने की भाजपा की हर साजिश नाकाम हुई तो अब उन्हें जान से मारने की कोशिश की जा रही है. आतिशी ने कहा कि शुक्रवार के हमले की जांच में पता चल जाएगा कि हमला करने वाला भाजपा का सदस्य था.
वहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस हमले को लेकर एक ट्वीट किया है. ‘केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है… यह साफ है कि बीजेपी ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बीजेपी पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) अपने मिशन पर डटी रहेगी.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग अरविंद केजरीवाल का हौसला नहीं तोड़ सकते हैं. दिल्ली के लोग अपने वोट की ताकत से भाजपा वालों का इलाज करेंगे. वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आरोप है कि पहले जेल में मारने की कोशिश की. अब कोर्ट से राहत मिलने पर उनको भाजपा वाले मारने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं अब तक ऐसी चुनावी सभाओं में अरविंद केजरीवाल हमले की चौथी वारदात है. इससे पहले 2019 में एक व्यक्ति ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था और 2014 में अरविंद केजरीवाल पर एक Auto चालक ने हमला किया था. साल 2013 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी थी.