Artical 370 Movie Release: PM Modi ने जम्मू में किया जिस फिल्म का जिक्र, सिनेमाघरों में कश्मीर के मुद्दे पर दिल दहला रही ‘आर्टिकल 370’

सुमित/नई दिल्ली: जन्नत-ए-कश्मीर (Kashmir) की खूबसूरती और दीदार-ए-प्रकृति की जितनी तारीफें कर ली जाए उतनी कम हैं. कश्मीर की दरों-दीवार और हकीकत पर आज तक कई शायरियां, कई किताबें (books) और कई फिल्में लिखी जा चुकी हैं. ‘कश्मीर फाइल्स’ जहां कश्मीरी पंडितों (kashmiri pandits) पर हुए अत्याचार को जग जाहिर करती है तो वहीं यामी गौतम (yami Gautam) स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ (artical 370) कश्मीर के दुश्मनों को बड़े पर्दे पर बेनकाब कर रही है. फिल्म थिएटर (theatre) में रिलीज (release) हो चुकी है और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. टिकट (ticket) लेने के बाद थिएटर में जो आप कुर्सी पर बैठते हैं उसके बाद तो फिर आप देशभक्ति और जुनूनियत के बाद ही थिएटर से बाहर निकलेंगे.

फिल्म की कहानी और यामी गौतम की एक्टिंग (Yami Gautam acting) आपको एक पल के लिए कश्मीर (Kashmir) की वादियों में ले जाएंगी. फिल्म को ‘उरी फिल्म’ (Puri the surgical strike) के आदित्य धर (Aditya Dhar) ने प्रोड्यूस (producer) किया है. फिल्म की खास बात है कि इसमें प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (home minister Amit Shah) के कैरेक्टर (character) भी नजर आ रहे हैं. फिल्म पॉलिटिकल बेस्ड ड्रामा थ्रिलर (political drama film) है तो जाहिर है कि इसकी रिलीजिंग (releasing) के बाद से पॉलिटिकल पार्टियों (political party) को बहस करने का खूब मौका मिल जा रहा है. देश आजाद होने के बाद से जिस मुद्दे पर आज तक सरकारें नतमस्तक थी आखिर उस मुद्दे को कैसे एक कुशल लीडर के नेतृत्व में हल कर लिया गया.

यामी गौतम आर्टिकल 370 (Yami Gautam artical 370) में एक स्पाई ऑफिसर (spy officer) का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है. जवान मूवी फेम प्रियामणि (Jawan movie film Priyamani) और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अरुण गोविल (Bollywood actor Arun govil) जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.

 

पीएम मोदी ने की फिल्म की तारीफ

आर्टिकल 370 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू (PM Modi Jammu Kashmir) में आयोजित एक रैली (rally) में फिल्म का जिक्र कर चुके हैं. पीएम मोदी (pm modi) के बयान ने इस फिल्म को राजनीतिक चर्चा (political discuss) में लाकर भी खड़ा किया और देशभर में यह फिल्म चर्चा का विषय (subject) बन गई है. उन्होंने कहा आर्टिकल 370 (artical 370) से लोगों को सच्चाई पता चलेगी और उन्हें सही जानकारी मिलेगी.

 

पहले दिन कमाए इतने करोड़

आर्टिकल 370 पहले दिन 5.75 करोड रुपए की कमाई की है इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग (advance booking) कभी अच्छा रिकॉर्ड बनाया है. फ्राईडे ऑफर (Friday offer) में सिर्फ 99 रुपए में इस फिल्म के टिकट बेचे गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि कम बजट होने के बावजूद फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *