सुमित/ नई दिल्ली: नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर कर दी है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे तो वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी.
जी हां चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में चुनाव करवाने का एलान किया है. दोनों ही राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को एक साथ आएंगे.

इस चुनावी बेला में लगातार दोनों ही राज्यों की चुनावी तारीखों पर सस्पेंस बना हुआ था. जिसका आज संसय खत्म हुआ. महाराष्ट्र में 288 और झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं जिसमें किसी भी सरकार या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए क्रमश: 145 और 42 सीटें चाहिए.