Jonsar babar Sanskritik mahotsav: उत्तराखंड के लोग संस्कृति पौराणिक व देश और दुनिया में विख्यात जौनसार बाबर. अपनी संस्कृत, साहित्य, कला के लिए एक अलग ही पहचान रखता है. इन दिनों जौनसार बावर में सेवावृत्त कर्मचारी मण्डल ने दो दिवसीय जौनसार बावर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया. जिसके अंतिम दिन पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शामिल होने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी अपने मृदुल स्वभाव से कलाकारों का सम्मान करते हुए उनके साथ मंच पर भी थिरकते हुए नजर आए. सीएम धामी ने जरूरतमंद छात्रों की पढ़ाई के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण की घोषणा की.
सीएम धामी ने कहा जौनसार बाबर की अमूल्य संस्कृति को बचाए रखने के लिए अनेकों प्रयास किए जाने चाहिए. ऐसे सांस्कृतिक महोत्सव प्रतिवर्ष हों, यह कार्यक्रम हमारे विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए और आने वाली पीढ़ी को अपनी मूल पहचान से परिचित कराने की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. सीएम धामी बोले कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से प्रगति कर रहा है.
इस मौके पर बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, सेवावृत्त कर्मचारी मण्डल के अध्यक्ष रणवीर सिंह तोमर, संरक्षक तुलसी सिंह तोमर, उपाध्यक्ष अतर सिंह, सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, भाजपा नेता प्रताप सिंह रावत, मूलत राम शर्मा, राम शरण नौटियाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.