Hospitals will start in Badrinath and Kedarnath: बद्रीनाथ व केदारनाथ में बनेंगे अस्पताल, धामी कैबिनेट में मिली मंजूरी, तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा!

अरशद खान: विश्व विख्यात चारधाम यात्रा (world famous char dham Yatra) में बद्रीनाथ धाम (Badrinath dham) व केदारनाथ धाम (Kedarnath dham) में अस्पताल शुरू (hospital will start in Badrinath Kedarnath) किए जाएंगे. जी हां इस खबर को सुनकर उन तमाम करोड़ श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी जरूर आई होगी जो स्वास्थ्य समस्याओं के चलते भी चारधाम यात्रा (char dham Yatra 2024) करने आते हैं. ऐसे में उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा (Uttrakhand health department) और उत्तराखंड सरकार (Uttrakhand government) की तरफ से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है कि बद्रीनाथ (Badrinath) व केदारनाथ (Kedarnath) में चारधाम यात्रा (char dham Yatra) से पहले अस्पतालों (hospital) को शुरू किया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) की कैबिनेट (cabinet baithak) में मंजूरी दे दी गई है. वहीं चारधाम यात्रा मार्ग (char dham Yatra root) की चुनौतियों को देखते हुए हाई एल्टीट्यूड (high altitude) पर काम करने के लिए एक्सपीरियंस मेडिकल टीम (experienced medical team) को तैयार किया जाएगा. स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार (health secretary R. Rajesh Kumar) ने चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यात्रा पर आने से पहले अपना हेल्थ चेकअप (health checkup) जरूर कर लें.

 

आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Dhami) और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (health minister dhan Singh Rawat) के आदेशों के अनुसार स्वास्थ्य महकमा (Uttrakhand health department) चारधाम यात्रा (char dham Yatra) के मध्य नजर तैयारियों में जुट चुका है. इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Radha ratoori) से भी चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कुछ मुख्य बिंदुओं पर उचित दिशा निर्देश लिए गए.

 

कुमाऊं व अन्य जिलों से होगी तैनाती

जानकारी के मुताबिक 150 लोगों की वेल ट्रेंड मेडिकल टीम (well Trained medical team) को चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात किया जाएगा. इस बार डॉक्टरों (doctors) की तैनाती 15-15 दिन के लिए होगी और यह टीमें और डॉक्टर कुमाऊँ रीजन (kumaun region) वह अन्य जिलों से चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात किए जाएंगे. बद्रीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में इस्तेमाल होने वाले सभी हेल्थ इक्विपमेंट (health equipment) चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले-पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *